CGPSC : 2019 की मुख्य परीक्षा पर रोक, छात्र उलझ गए, नई परीक्षा में शामिल हों कि न हों

रायपुर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नए पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तो मंगाए हैं, लेकिन इसकी वजह से सैकड़ों छात्र उलझ गए हैं. उनकी उलझन यह है कि पुरानी परीक्षा का तो कुछ हुआ नहीं, तो नई परीक्षा में शामिल हों कि न हों. दरअसल, सैकड़ों उम्मीदवारों ने पीएससी-2019 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. मुख्य परीक्षा-2019 पिछले साल 18 से 21 अक्टूबर को होनी थी. लेकिन मामला न्यायालय में जाने की वजह से अगले आदेश तक परीक्षा पर रोक लग गई.

इसी बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी-2020 का नोटिफिकेशन निकाल दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. पीएससी-2020 की प्रीलिम्स 14 फरवरी को है. ऐसे में जो उम्मीदवार 2019 के मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है. वे इस असमंजस में हैं कि 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हों या ना हों. क्योंकि दोनों ही परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं.

उम्मीदवार बताते हैं कि पीएससी-2020 में इस बार पद कम हैं. इस बार महज 143 पदों के लिए ही परीक्षा होनी है, जिसकी वजह से लोग खासे निराश भी हैं. इसमें डिप्टी कलेक्टर के 30, डीएसपी के सिर्फ 6 और नायब तहसीलदार के 20 पद हैं. आबकारी उप-निरीक्षक के 17, अधीनस्थ लेखा सेवा एवं राज्य वित्त सेवा में लेखा अधिकारी के लिए 15-15 पद निकाले गए हैं. कम पद होने से उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्योंकि कटऑफ अधिक रहेगा. ऐसे में प्रीलिम्स में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी होगी. वहीं पीएससी-2019 मेंस की तारीख कब घोषित हो जाए, कहा नहीं जा सकता.

पीएससी-2020 में पदों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं. पीएससी ने गृह और राजस्व समेत कई विभागों से फिर से रिक्त पदों की संख्या मांगी है. माना जा रहा है कि प्रीलिम्स से पहले ही पीएससी के पद बढ़ सकते हैं.

Source : Agency

14 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]